चलना ही जीवन है
सिर्फ चलते चले जाओ….
हर कदम मंजिल करीब आयेगी
योजना बनाकर चलते चले जाओं….
एक कदम मंज़िल और करीब आयेगी
बिना स्वार्थ के चलते चले जाओ…
हर कदम सफलता की मंजिल तक पहुंचायेगा
जीवन का एक कदम दूसरों के लिए बढ़ाओ…
मंज़िल में पहुँचना सार्थक हो जायेगा
Leave a Reply