माँ कानो में कुछ कह जाती है
माँ कानों में कुछ कह जाती है,
हर बार दर्द मेरा हर जाती है।
मैने पूछा माँ से,
क्या हर वक्त अच्छा होना, बुरी बात है
माँ मुस्कुरा कर, कानों में कह जाती है
हाँ ! गंदो की फ़िजा में बुरी बात है
Leave a Reply