छत्तीसगढ़ का वृन्दावन-छुईखदान
प्रकृति की
गोद में
मैकल की पहाड़ियों के क़रीब
बसा है, मेरा गांव।
आओ, आज मैं तुम्हें
अपने गाँव के बारे में कुछ बताऊँ
अपने गाँव की हवा, पानी, मिट्टी का
कुछ कर्ज चुकाऊं।
कई रियासतों में एक सरल रियासत थी
छुईखदान,
राज किया बैरागियों ने
छुईखदान में,
शहीदो की नगरी
छुईखदान में,
भगवान श्रीकृष्ण के
मंदिर की बनावट को देखकर
अक्सर बुजुर्ग
कहा करते हैं
छत्तीसगढ़ का वृन्दावन है
छुईखदान।
Leave a Reply