तेरे साथ जिंदगी बिताऊँ
ऐसी मेरी किस्मत कहाँ?
तेरे बिना
जिंदगी गुजारूँ
इतनी मेरी हिम्मत कहाँ?
तेरे बिना भी
तेरे साथ
जीना सीख लिया…..
यक़ीं न हो तो
आकर देख ले पल भर
तेरे ख्यालों के आगे
बौना बनाया है, जीवन ने
तेरे साथ जिंदगी बिताऊँ
ऐसी मेरी किस्मत कहाँ?
तेरे बिना
जिंदगी गुजारूँ
इतनी मेरी हिम्मत कहाँ?
तेरे बिना भी
तेरे साथ
जीना सीख लिया…..
यक़ीं न हो तो
आकर देख ले पल भर
तेरे ख्यालों के आगे
बौना बनाया है, जीवन ने
Leave a Reply