एक बेटी तो होनी चाहिए !
अपनी बेटी के
जन्मदिन में
क्या उपहार दूं
उसे ……..
ईश्वर ने मुझे
दुनिया में
सृजन का उपहार दिया है…….
मेरे सारे उपहार
बौने हैं
विधाता के इस
उपहार के सामने…..
बेटियों का अस्तित्व
बचाये रखना ही
सबसे बड़ा उपहार है
विधाता के लिए…..
मैं खुशनसीब हूँ
ईश्वर ने मुझे बेटी देकर
ईश्वर को धन्यवाद देने का
एक मौका दिया…….
यही मेरा उपहार है
बेटी के लिए
ईश्वर उसकी खुशियाँ
हमेशा सलामत रखे……
Leave a Reply