प्रकृति का अद्भूत निगाहें

प्रकृति ने ‘आंवला‘ और ‘तेंदू‘ दोनो को
विटामिन-सी से नवाज़ा है
किन्तु
आंवला को ज्यादा सुंदर बनाया है,
तेंदू से
यदि तेंदू भी सुंदर होता,
आंवले की तरह तो
अमीर बेवजह उसे भी
ख़रीद लाते
फिर ग़रीब
विटामिन-सी
कहाँ से पाते !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe