क़ीमत
हर तरफ रोशनी से
घिरे हैं हम,
रोशनी की क़ीमत
क्या बतायें हम।
कभी जाके पूछो उनसे,
जो अंधेरों की दुनिया को
रोशनी की दुनिया समझकर
जीते है।
एक-रोेशनी यदि
मिल जाये उन्हें
तो अँधेरे की दुनिया का
रास्ता कहाँ से लायें वो।
हर तरफ रोशनी से
घिरे हैं हम,
रोशनी की क़ीमत
क्या बतायें हम।
कभी जाके पूछो उनसे,
जो अंधेरों की दुनिया को
रोशनी की दुनिया समझकर
जीते है।
एक-रोेशनी यदि
मिल जाये उन्हें
तो अँधेरे की दुनिया का
रास्ता कहाँ से लायें वो।
Leave a Reply