आदत
सारा जहाँ
बदल गया
तुम बदल गई
मैं बदल गया
नहीं बदली तो
सिर्फ मेरी आदत
पहले तुमसे
जागते हुए मिलने की
आदत थी,
अब
ख़्वाबों में मिलने की आदत है।
सारा जहाँ
बदल गया
तुम बदल गई
मैं बदल गया
नहीं बदली तो
सिर्फ मेरी आदत
पहले तुमसे
जागते हुए मिलने की
आदत थी,
अब
ख़्वाबों में मिलने की आदत है।
Leave a Reply