हुनर
टूटकर जुड़ने का हुनर सीखे,
तो क्या सीखे ?
बिखरकर मिलने का हुनर सीखे
तो क्या सीखे ?
इससे तो,
अच्छा था
हम टूटकर
बिखरते ही नहीं।
नियति की नियत, किसे मालूम
गर हम,
ऐसे टूटकर बिखरते की
जुड़ने के काबिल ना होते
इससे तो अच्छा है,
हम टूटकर, बिखरकर
खुद से
जुड़ने का हुनर तो सीखें।
Leave a Reply