स्वतंत्रता दिवस-चिंतन
स्वतंत्रता का महत्व
तभी जान पायेंगे
जब भारत को
प्राचीन मूल्यों के
शिखर पर पहुँचाएंगें।
सदियों की गुलामी की दास्तां से
मुक्त कराने वाले वीर शहीदों ने
न सिर्फ हमें आज़ादी दिलाई
बल्कि भारतीय संस्कारों को बचाने की
सीख भी दी।
स्वतंत्रता
आत्म संयम और अनुशासन की भी
सीख देती है
कहीं हम देश के वजूद को
स्वयं की स्वतंत्रता समझकर
खो न दे।
Leave a Reply